कलेक्टर कैसे बने?
Collector कौन होता है?
कलेक्टर एक IAS अधिकारी होता है यानी कि एक IAS अधिकारी की कलेक्टर बन सकता है कलेक्टर एक जिले के उच्च अधिकारी का पद होता है जो कि बहुत ही ज्यादा सम्माननीय होता है|
Collector कैसे बने?
आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ की है तो आप UPSC का फॉर्म फिल कर सकते हैं और इसकी परीक्षा में भाग ले सकते हैं ।
UPSC की एग्जाम के लिए फॉर्म फिल करें
Collector की परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष घोषित की गई है ।
यूपीएससी में IAS के एग्जाम का फॉर्म फिल करने के बाद आपकी 3 पेपर होते हैं
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
मुख्य परीक्षा (Main Examination)
साक्षात्कार (Interview)
इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद अंत में UPSC के द्वारा आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है
इंटरव्यू (Interview)
यहाँ प्रश्न इस प्रकार से पूछे जाते हैं कि इसमें विद्यार्थी का दिमाग चेक किया जाता है और यह कंफर्म किया जाता है कि यह व्यक्ति यूपीएससी के लायक है या नहीं
एक Collector को लगभग 56100 से 250000 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाता है |
Thank You!!